यह सामग्री हमारी निजता नीति के किसी संग्रहित वर्शन की है. हमारी मौजूदा निजता नीति के लिए यहां देखें.

"विज्ञापन जो आपको सबसे उपयोगी लगते हैं"

उदाहरण

  • उदाहरण के लिए, अगर आप अक्सर बागबानी से संबंधित वेबसाइट और ब्लॉग पर जाते रहते हैं, तो वेब ब्राउज़ करते ही आपको बागबानी से संबंधित विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं. और अगर आप YouTube पर बेकिंग से संबंधित वीडियो देखते हैं, तो आपको बेकिंग पर बने और विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं. और जानें.
  • हम आपके अनुमानित स्थान का पता लगाने के लिए आपके वर्तमान IP-पते का उपयोग करते हैं, ताकि अगर आप “पिज़्ज़ा” खोजते हैं, तो हम आपको आस-पास स्थित पिज़्ज़ा डिलीवरी सेवा के विज्ञापन दिखा सकें या अगर आप "सिनेमा" खोजते हैं, तो हम आपको नज़दीकी सिनेमाघरों के शोटाइम दिखा सकें. और जानें.
  • हमारा सिस्टम अपने आप ही हमारी सेवाओं की सामग्री जैसे कि Gmail में मौजूद ईमेल को स्कैन कर सकता है, ताकि आपको और प्रासंगिक विज्ञापन दिखाए जा सकें. इसलिए, उदाहरण के लिए, अगर आपको हाल ही में फ़ोटोग्राफ़ी या कैमरे से संबंधित कई संदेश प्राप्त हुए हैं, तो हो सकता है कि आप स्थानीय कैमरा स्टोर पर किसी डील के बारे में जानना चाहें. दूसरी ओर, अगर आपने इन संदेशों की स्पैम के रूप में रिपोर्ट की है, तो संभवतः आप वह डील नहीं देखना चाहते हैं. इस प्रकार के स्वचालित संसाधन बताते हैं कि कितनी ईमेल सेवाएं, स्पैम फ़िल्टरिंग और वर्तनी जांच जैसी सुविधाएं प्रदान करती हैं. Gmail में विज्ञापन लक्ष्यीकरण पूर्ण रूप से स्वचालित है और कोई भी व्यक्ति आपको विज्ञापनों या उससे संबंधित जानकारी दिखाने के लिए आपके ईमेल या आपकी Google खाता जानकारी नहीं देख सकता है. यहां Gmail में विज्ञापनों के बारे में और जानें.
Google ऐप
मुख्य मेन्यू