यह सामग्री हमारी निजता नीति के किसी संग्रहित वर्शन की है. हमारी मौजूदा निजता नीति के लिए यहां देखें.

"जानकारी वाली किसी एक सेवा में मौजूद अपनी निजी जानकारी के साथ-साथ किन्हीं अन्य Google सेवाओं में मौजूद अपनी निजी जानकारी संयोजित करें"

उदाहरण

  • उदाहरण के लिए, जब आपने अपने Google खाता में प्रवेश किया हुआ होता है और Google पर खोज करते हैं, तो आप सावर्जनिक वेब के साथ-साथ अपने मित्रों के पृष्ठों, फ़ोटो और Google+ पोस्ट से खोज परिणाम देख सकते हैं तथा वे लोग जो आपको जानते हैं या Google+ पर आपका अनुसरण करते हैं, वे अपने परिणामों में आपकी पोस्ट और प्रोफ़ाइल देख सकते हैं. आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले Gmail या Google कैलेंडर जैसे अन्य Google उत्पादों पर मौजूद अपनी सामग्री से भी आप प्रासंगिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • अगर आप इटली जाने की योजना बना रहे हैं और आप Google पर "फ़्लोरेंस" खोजते हैं, तो आपको अपने खोज परिणामों में अपने मित्रों की फ़्लोरेंस से संबंधित फ़ोटो या लेख दिखाई दे सकते हैं. ये परिणाम उनके सुझावों को एक्‍सप्‍लोर करना और देखी जाने वाली साइट के बारे में वार्तालाप प्रारंभ करना आसान बनाते हैं. और जानें.
  • Google नाओ उस डेटा का उपयोग करता है जिसे आपने संभवत: अन्य Google उत्पादों में संग्रहीत किया है. उदाहरण के लिए, अगर आपके वेब इतिहास में खोज संग्रहीत हैं, तो Google नाओ उन पिछली खोजों के आधार पर खेल स्कोर, उड़ान की स्थिति, आदि पर आधारित सूचनात्मक कार्ड दिखा सकता है. अपना वेब इतिहास प्रबंधित करने के लिए google.com/history/ पर जाएं. आप अपना वेब इतिहास हटा या पॉज़ कर सकते हैं और फिर भी Google नाओ का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन कुछ जानकारी दिखाई नहीं देंगी. और जानें.
  • अगर आपने Google कैलेंडर में किसी व्यावसायिक अपॉइंटमेंट की प्रविष्टि की हुई है, तो Google नाओ ट्रैफ़िक की स्थिति जांचकर आपको अपने अपॉइंटमेंट पर समय पर पहुंचने के लिए घर से निकलने के समय का सुझाव दे सकता हैं.
Google ऐप
मुख्य मेन्यू